Saturday, October 5, 2024

LIBRARY HOMEWORK (AUTUMN BREAK)

 

KENDRIYA VIDYALAYA BACHELI

Library Homework During  Autumn Break
Session- 2024-25

कक्षा VI से IX के लिए

1.     कहानी की किताब पढ़ो और चित्र बनाओ: विद्यार्थी अपनी रुचि की कोई कहानी की किताब पढ़े। फिर उस किताब की किसी खास घटना का चित्र बनाए । जिससे उनकी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता बढ़ेगी।

2.     अपनी खुद की कहानी लिखो: बच्चों को 10 दिन में अपनी एक छोटी कहानी लिखनी है । वे अपनी कहानी में दोस्तों, जानवरों या सुपरहीरोज़ को शामिल कर सकते हैं। इससे लेखन कौशल भी सुधरेगा।

3.     पसंदीदा किरदार पर बुक रिपोर्ट: बच्चे अपने पसंदीदा किताब के किरदार के बारे में लिखे - किरदार की खासियत, वह क्यों पसंद है, और वह किरदार किस तरह से प्रेरणा देता है।

4.     किताब के अंत का नया अंत लिखो: बच्चे एक किताब या कहानी पढ़े और फिर उस किताब के अंत को नए तरीके से लिखे । इससे आपकी क्रिएटिव सोच बढ़ेगी।

5.     शब्दावली खोज (word search ): बच्चे एक किताब से नए शब्द ढूंढे । उन शब्दों के मतलब और वाक्य बनाकर लिखे। कम से कम 50 शब्द ।

6.     बुकमार्क डिज़ाइन करो: बच्चे कोई एक बुकमार्क बनाये , जिस पर उनका नाम, और पसंदीदा सुविचार लिखा हो।

7.     पसंदीदा बुक का नाटक: बच्चे अपनी पसंदीदा किताब के आधार पर एक छोटा सा नाटक तैयार करे । वे इसे दोस्तों व शिक्षक के सामने छुट्टियों के बाद प्रस्तुत करें ।

नोट :1.  उपर दिए गये क्रियाकलापों में से किसी 2 पर बच्चे अपनी पसंद के अनुसार अपनी-अपनी लाइब्रेरी नोटबुक में कार्य करे

2. प्रत्येक क्रियाकलाप 10-10 अंको  का होगा यानि कुल 20 अंक , कक्षानुसार सबसे ज्यादा अंक पाने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य महोदय जी के द्वारा इनाम दिया जाएगा व उनका नाम लाइब्रेरी पत्रिका में भी प्रकशित किया जाएगा।

लाइब्रेरी होमवर्क सभी बच्चो के लिए अनिवार्य है ।