Friday, October 25, 2024

MY LIBRARY, MY PRIDE: Share Your Treasure of Knowledge

 


प्रिय विद्यार्थियों,

 पुस्तकें ज्ञान का स्रोत हैं, और उनकी संगति हमें न केवल ज्ञानवान बनाती है बल्कि सोचने, समझने, और नई दुनिया में झाँकने का अवसर भी देती है। 

इस प्रतियोगिता में भाग लेकर न केवल आप अपनी किताबों से जुड़ी यादों को ताज़ा करेंगे, बल्कि दूसरों को भी अपने घर में लाइब्रेरी बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। तो आइए, अपनी लाइब्रेरी की तस्वीर साझा करें और दिखाएँ कि आपके घर में ज्ञान का कितना अद्भुत संग्रह है! अवसर आपके सामने है कि आप अपनी घर की लाइब्रेरी की फोटो साझा करके अपने अध्ययन और ज्ञान के प्रति उत्साह को व्यक्त करें।

विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा ।

Upload your home library picture by clicking on the below link till 09 November 2024:-

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf8RDkwyP2TZVIAUkTUHzx2SS5QGcbdUlj2bvhX2WAQ3RrbDA/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0

Saturday, October 5, 2024

LIBRARY HOMEWORK (AUTUMN BREAK)

 

KENDRIYA VIDYALAYA BACHELI

Library Homework During  Autumn Break
Session- 2024-25

कक्षा VI से IX के लिए

विजेताओं का नाम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे:-

https://drive.google.com/file/d/1cH-lZ8bXp7HZTXcSXXapevFjE0XJHWOC/view?usp=sharing

1.     कहानी की किताब पढ़ो और चित्र बनाओ: विद्यार्थी अपनी रुचि की कोई कहानी की किताब पढ़े। फिर उस किताब की किसी खास घटना का चित्र बनाए । जिससे उनकी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता बढ़ेगी।

2.     अपनी खुद की कहानी लिखो: बच्चों को 10 दिन में अपनी एक छोटी कहानी लिखनी है । वे अपनी कहानी में दोस्तों, जानवरों या सुपरहीरोज़ को शामिल कर सकते हैं। इससे लेखन कौशल भी सुधरेगा।

3.     पसंदीदा किरदार पर बुक रिपोर्ट: बच्चे अपने पसंदीदा किताब के किरदार के बारे में लिखे - किरदार की खासियत, वह क्यों पसंद है, और वह किरदार किस तरह से प्रेरणा देता है।

4.     किताब के अंत का नया अंत लिखो: बच्चे एक किताब या कहानी पढ़े और फिर उस किताब के अंत को नए तरीके से लिखे । इससे आपकी क्रिएटिव सोच बढ़ेगी।

5.     शब्दावली खोज (word search ): बच्चे एक किताब से नए शब्द ढूंढे । उन शब्दों के मतलब और वाक्य बनाकर लिखे। कम से कम 50 शब्द ।

6.     बुकमार्क डिज़ाइन करो: बच्चे कोई एक बुकमार्क बनाये , जिस पर उनका नाम, और पसंदीदा सुविचार लिखा हो।

7.     पसंदीदा बुक का नाटक: बच्चे अपनी पसंदीदा किताब के आधार पर एक छोटा सा नाटक तैयार करे । वे इसे दोस्तों व शिक्षक के सामने छुट्टियों के बाद प्रस्तुत करें ।

नोट :1.  उपर दिए गये क्रियाकलापों में से किसी 2 पर बच्चे अपनी पसंद के अनुसार अपनी-अपनी लाइब्रेरी नोटबुक में कार्य करे

2. प्रत्येक क्रियाकलाप 10-10 अंको  का होगा यानि कुल 20 अंक , कक्षानुसार सबसे ज्यादा अंक पाने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य महोदय जी के द्वारा इनाम दिया जाएगा व उनका नाम लाइब्रेरी पत्रिका में भी प्रकशित किया जाएगा।

लाइब्रेरी होमवर्क सभी बच्चो के लिए अनिवार्य है ।