Friday, April 30, 2021

अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस : 01 मई 2021


अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस या मई दिन मनाने की शुरूआत 1 मई 1886 से मानी जाती है जब अमेरिका की मज़दूर यूनियनों नें काम का समय 8 घंटे से ज़्यादा न रखे जाने के लिए हड़ताल की थी। इस हड़ताल के दौरान शिकागो की हेमार्केट में बम धमाका हुआ था। यह बम किस ने फेंका किसी का कोई पता नहीं। इसके निष्कर्ष के तौर पर पुलिस ने मज़दूरों पर गोली चला दी और सात मज़दूर मार दिए। "भरोसेमंद गवाहों ने तस्दीक की कि पिस्तौलों की सभी फलैशें गली के केंद्र की तरफ से आईं जहाँ पुलिस खड़ी थी और भीड़ की तरफ़ से एक भी फ्लैश नहीं आई। इस से भी आगे वाली बात, प्राथमिक अखबारी रिपोर्टों में भीड़ की तरफ से गोलीबारी का कोई ज़िक्र नहीं। मौके पर एक टेलीग्राफ खंबा गोलियों के साथ हुई छेद से पुर हुआ था, जो सभी की सभी पुलिस वाले तरफ़ से आईं थीं।"[2][3][4] चाहे इन घटनाओं का अमेरिका[5] पर एकदम कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा था लेकिन कुछ समय के बाद अमेरिका में 8 घंटे काम करने का समय निश्चित कर दिया गया था। मौजूदा समय भारत और अन्य मुल्कों में मज़दूरों के 8 घंटे काम करने से संबंधित क़ानून लागू है।

अंतरराष्ट्रीय मज़दूर आंदोलनअराजकतावादियोंसमाजवादियों, तथा साम्यवादियों द्वारा समर्थित यह दिवस ऐतिहासिक तौर पर केल्त बसंत महोत्सव से भी संबंधित है। इस दिवस का चुनाव हेमार्केट घटनाक्रम की स्मृति में, जो कि 4 मई 1886 को घटित हुआ थाद्वितीय अंतरराष्ट्रीय के दौरान किया गया।

उद्देश्य

किसी भी समाज, देश, संस्था और उद्योग में मज़दूरों, कामगारों और मेहनतकशों की अहम भूमिका होती है। उन की बड़ी संख्या इस की कामयाबी के लिए हाथों, अक्ल-इल्म और तनदेही के साथ जुटी होती है। किसी भी उद्योग में कामयाबी के लिए मालिक, सरमाया, कामगार और सरकार अहम धड़े होते हैं। कामगारों के बिना कोई भी औद्योगिक ढांचा खड़ा नहीं रह सकता।

 

भारत

भारत में एक मई का दिवस सब से पहले चेन्नई में 1 मई 1923 को मनाना शुरू किया गया था। उस समय इस को मद्रास दिवस के तौर पर प्रामाणित कर लिया गया था। इस की शुरूआत भारती मज़दूर किसान पार्टी के नेता कामरेड सिंगरावेलू चेट्यार ने शुरू की थी। भारत में मद्रास के हाईकोर्ट सामने एक बड़ा प्रदर्शन किया और एक संकल्प के पास करके यह सहमति बनाई गई कि इस दिवस को भारत में भी कामगार दिवस के तौर पर मनाया जाये और इस दिन छुट्टी का ऐलान किया जाये। भारत समेत लगभग 80 मुल्कों में यह दिवस पहली मई को मनाया जाता है। इसके पीछे तर्क है कि यह दिन अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस के तौर पर प्रामाणित हो चुका है।

महात्मा गांधी

महात्मा गांधी ने कहा था कि किसी देश की तरक्की उस देश के कामगारों और किसानों पर निर्भर करती है। उद्योगपति, मालिक या प्रबंधक समझने की बजाय अपने-आप को ट्रस्टी समझने लगे। लोकतन्त्रीय ढांचो में तो सरकार भी लोगों की तरफ़ से चुनी जाती है जो राजनीतिक लोगों को अपने देश की बागडोर ट्रस्टी के रूप में सौंपते हैं। वह प्रबंध चलाने के लिए मज़दूरों, कामगारों और किसानों की बेहतरी, भलाई और विकास, अमन और कानूनी व्यवस्था बनाऐ रखने के लिए वचनबद्ध होते हैं। मज़दूरों और किसानों की बड़ी संख्या का राज प्रबंध में बड़ा योगदान है। सरकार का रोल औद्योगिक शान्ति, उद्योगपतियों और मज़दूरों दरमियान सुखदायक, शांतमयी और पारिवारिक संबंध कायम करना, झगड़े और टकराव की सूरत में उन का समझौता और सुलह करवाने का प्रबंध करना और उन के मसलों को औद्योगिक ट्रिब्यूनल कायम कर कर निरपेक्षता और पारदर्शी ढंग से कुदरती न्याय के उसूल के सिद्धांत अनुसार इंसाफ़ प्रदान करना और उन की बेहतरी के लिए समय -समय से कानूनी और विवरण प्रणाली निर्धारित करना है।

India 

In India, Labour Day is a public holiday held on every 1 May.[158] The holiday is tied to labour movements for communist and socialist political parties. Labour Day is known as "Uzhaipalar dhinam" in Tamil and was first celebrated in Madras, "Kamgar Din" in Hindi, "Karmikara Dinacharane" in Kannada,"Karmika Dinotsavam" in Telugu, "Kamgar Divas" in Marathi, "Thozhilaali Dinam" in Malayalam and "Shromik Dibosh" in Bengali. Since Labour day is not a national holiday, Labour day is observed as public holiday at State Government's discretion. Many parts especially in North Indian States it is not a public holiday.

The first celebration in India was organized in Madras (now Chennai) by the Labour Kisan Party of Hindustan on 1 May 1923.This was also the first time the red flag was used in India. The party leader Singaravelu Chettiar made arrangements to celebrate May Day in two places in 1923. One meeting was held at the beach opposite to the Madras High Court; the other meeting was held at the Triplicane beach. The Hindu newspaper, published from Madras reported.

The Labour Kisan party has introduced May Day celebrations in Madras. Comrade Singaravelar presided over the meeting. A resolution was passed stating that the government should declare May Day as a holiday. The president of the party explained the non-violent principles of the party. There was a request for financial aid. It was emphasised that workers of the world must unite to achieve independence.

1 May is also celebrated as "Maharashtra Day" and "Gujarat Day" to mark the date in 1960, when the two western states attained statehood after the erstwhile Bombay State was divided on linguistic lines. Maharashtra Day is held at Shivaji Park in central Mumbai. Schools and offices in Maharashtra remain closed on 1 May. A similar parade is held to celebrate Gujarat Day in Gandhinagar.

Vaiko (Vai Gopalsamy), General Secretary of Marumalarchi Dravida Munnetra Kazhagam, appealed to the then Prime Minister V. P. Singh to declare 1 May as a national holiday, to which the PM heeded and from then on it became a national holiday to celebrate International Labour Day.