Saturday, March 26, 2022

केन्द्रीय विद्यालय बचेली : पुस्तकोपहार 2021-22/ KENDRIYA VIDYALAYA BACHELI : BOOK DONATION DRIVE 2021-22

 


“PUSTAKOPHAR”(Passing over of the textbooks to juniors students), is a wonderful initiative by KVS. The books are especially useful for children from low economic backgrounds, besides that a step like this inculcates a spirit of bonding between students. The students learn and exhibit responsible moral behaviour, and contribute a student’s effort towards saving money and environment.

Therefore, students are requested to come forward and give their textbooks and other related study material to the immediate juniors through Library.


प्यारे विद्यर्थियो,

जैसे कि प्रति वर्ष हमारा विद्यालय पुस्तकोपहार (Book donation Drive) नामक एक मुहिम चलता है जिसके अंतर्गत आप सब बच्चे अपनी इच्छा के अनुसार अपने कनिष्ठ छात्रों (Junior's ) या विद्यालय लाइब्रेरी  को अपनी पाठ्य पुस्तक उपहार स्वरूप प्रदान करते हैं । इस वर्ष भी पुस्तकोपहार (Book donation Drive) कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया जायेगा, आप सब अधिकाधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे अपना योगदान दे सकते है। 




सभी विद्यार्थी अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें अपने साथी या जानकारी में जो भी बच्चा हों, जिसे आपकी पुस्तकों की आवश्यकता हो, उसे अपनी पुस्तके उपहार में विद्यालय लाइब्रेरी के माध्यम से उपहार स्वरूप दें सकते हैं ।